बॉलीवुड में ऐसे भी सेलिब्रिटी है जिन्होंने शादी नहीं की फिर भी माता – पिता दोनों की भूमिका बखूबी निभा रहे है। कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने पेरेंट्स हुड को इंजॉय करने के लिए अनाथालय से बच्चो को गोद लिया है तो कुछ ने सेरोगेसी का सहारा लिया है। तो आइये जानते है इन सेलेब्स के बारे में –
1- तुषार कपूर
तुषार कपूर ने अभी तक शादी नहीं की लेकिन फिर भी एक बच्चे के पिता है। तुषार के बेटे के नाम लक्ष्य कपूर है जो साल 2016 में सेरोगेसी के जरिये एक बेटे के पिता बने थे। तुषार भी सिंगल पिता बनकर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे है।
2- एकता कपूर
पॉपुलर प्रोडूसर और डायरेक्टर एकता कपूर 2019 में सेरोगेसी के जरिये एक बेटे की माँ बनी है। एकता के बेटे का नाम रवि कपूर है। हलाकि काफी दिनों तक एकता अपने बेटे को मिडिया से दूर रखी थी लेकिन अब वो खुद ही अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर करती नज़र आती है।
3- करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार, प्रोडूसर और डायरेक्टर करण जौहर भी दो बच्चो के पिता है। साल 2017 में करण भी सेरोगेसी के जरिये जुड़वाँ बच्चो के पिता बने। सिंगल पिता के तौर पर करन अपने दोनों बच्चो यश और रूही का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है और सिंगल पेरेंट्स बन अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे है।
4- सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी एक सिंगल मदर ही है, जिन्होंने बिना शादी किये ही दो बच्चियों को अनाथालय से गोद लिया है। सुष्मिता दो बच्चियों की सिंगल मदर है जिन्हे वो बेहतरीन परवरिश देने की हर संभव प्रयास करती है।
5- साक्षी तंवर
एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने भी अभी तक शादी नहीं की लेकिन फिर भी वो एक सिगल मदर है। साक्षी ने साल 2018 में 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम दित्या रखा है। साक्षी अपने बच्ची का बहुत अच्छे से ख्याल रखती है और एक सिंगल मदर होने को एन्जॉय कर रही है।
मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।