Close

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने लिया सेरोगेसी का सहारा

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जब से अपने पेरेंट्स बनने की खबर दी है तब से उनके फैंस बेहद खुश है और उन्हें बधाईया भी दे रहे है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी ने सेरोगेसी का सहारा लिया हो पेरेंट्स बनने के लिए। बॉलीवुड में शाहरुख़ खान से लेकर सनी लियोनी तक सभी सेलेब्स सेरोगेसी का सहारा लेकर अपनी गोद भरी है।

1- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए बताया की उन्होंने जरिये बच्चे को जन्म दिया है। हलाकि अभी तक ये साफ नहीं है की वो बेटे की माँ बनी है या बेटी की. मीडिया के मुताबिक निक और प्रियंका बेटी के पेरेंट्स बने है।

2- शाहरुख़ खान और गौरी खान

शाहरुख़ खान और गौरी खान

बॉलीवुड के किंग खान के तीसरे बच्चे का जन्म भी सेरोगेसी के जरिये ही हुआ है। जिसका नाम अबराम है। इससे पहले भी शाहरुख़ खान के दो बच्चे है. बेटे का नाम आर्यन और बेटी का नाम सुहाना खान है।

3- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

सेरोगेसी से दोबारा माँ बनी शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है। २०२० में शिल्पा ने सेरोगेसी के जरिये एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम समिसा है। शिल्पा ने बताया की इसके पहले भी उनके कई miscarraige हो चुके है जिसके वजह से उन्हें सेरोगेसी का सहारा लेना पड़ा। शिल्पा का एक बेटा भी है जिसका नाम विवान है।

4- प्रिटी जिंटा और जीन गुडइनफ

प्रिटी जिंटा और जीन गुडइनफ

नवंबर 2021 में प्रिटी जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये गुड न्यूज़ शेयर की थी उन्होंने सेरोगेसी के जरिये जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया है।

5- सनी लियोनी और डेनियल वेबर

सनी लियोनी और डेनियल वेबर

पोर्न से बॉलीवुड में कदन रखने वाली सनी लियोनी ने भी सेरोगेसी का सहारा लिया था माँ बनने के लिए। पहले सनी ने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर रखा। फिर सनी और उनके हस्बैंड डेनियल ने सेरोगेसी के जरिये जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया।

6- आमिर खान और किरण रॉय

आमिर खान और किरण रॉय

आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में सुमार है जिन्होंने सेरोगेसी को चुना माता – पिता बनने के लिए। आमिर खान की पहली पत्नी के दो बच्चे पहले से थे। बाद में जब आमिर ने किरण से शादी की तो उन्होंने सेरोगेसी का सहारा लिया और अपने बेटे आजाद को जन्म दिया।

सेरोगेसी आज के दौर में एक वरदान साबित हो रहा है , जिससे न सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि आम आदमी को भी फायदा हो रहा है। जिन कपल्स को किसी तरह की समस्या है या वो खुद अपने बच्चे को जन्म नहीं दे सकते है ऐसे में सेरोगेसी उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सेरोगेसी को अपनाकर माता – पिता बनने का सुख प्राप्त कर सकते है।

मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।

Hello! My name is Pooja Gupta, I am a professional hindi blogger who likes to write a lot. I like reading books surfing Internet and cooking testy foods.

scroll to top