छोटे परदे की नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गयी है। बीते दिन 27 जनुअरी को एक्ट्रेस ने गोवा में सूरज के साथ सात फेरे लिए और हमेशा के लिए सूरज की हो गयी मौनी।
आपको बता दे मौनी रॉय टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस है तो वही उन्होंने अब बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा लिए लिए है। मौनी बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में पहली बार स्क्रीन शेयर किया था। इसके बाद मौनी कई सरे म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है जो बहुत ही ज्यादा हिट हुए है।
सूरज से मौनी की पहली मुलाकात दुबई के एक नाईट क्लब में हुए थी जहाँ दोनों ही न्यू ईयर मनाने गए थे। फिर वही से दोनों की बिच नजदीकियां बढ़ने लगी। हलाकि मौनी ने ये बात मिडिया आदि सभी से छुपा कर रखा था। लेकिन अब फाइनली उन दोनों ने अपने रिश्ते को एक नयी पहचान दी है।
सूरज नाम्बियार मलयाली है जबकि मौनी रॉय एक बंगाली लड़की है। इसलिए इस कॉपल ने दोनों रीति -रिवाज से अपनी शादी की सारी रस्मे पूरी की। शादी की सुबह सूरज और मौनी ने मलयाली रीती- रिवाज से शादी की जबकि शाम दोनों ने बंगाली रीती – रिवाज से शादी की।
मलयाली शादी में जहा मौनी ने रेड बॉर्डर वाली वाइट कलर की साडी पहनी थी। उसके साथ ही मौनी ने गोल्डन जेवेल्लरी कैर्री किया थी। जबकि सूरज ने गोल्डन कुरता और सफ़ेद लुंगी पहन रखा था। वही शाम को जब बंगाली रीती -रिवाज से शादी की तब मौनी ने सब्यसाची का रेड लहंगा पहना था जबकि सूरज ने गोल्डन शेरवानी पहनी थी।
मौनी की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस मौनी की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे है। इसके साथ ही छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक के सभी कलाकारों ने शादी की बधाई दी।
दोस्तों मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।