Close

तेजस्वी प्रकाश ने अपने हाथो में लगाई कारण कुंद्रा के नाम की मेहंदी

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट कारन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आये दिन किसी न किसी बात से चर्चा में रहते है। इनकी फैन फॉलोविंग भी दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है।  इनके फैंस प्यार से इन्हे तेजरन कहते है।

हाल ही में करण कुंद्रा ने 21 अप्रैल को तेजस्वी प्रकाश की एक क्यूट सी तस्वीर  शेयर की जिस्मी उनकी मेहंदी नज़र आ रही है।  इस मेहंदी की खास बात यह है की तेजस्वी की मेहंदी पर करण का k लिखा हुआ नज़र आता है। इससे साफ जाहिर है की दौड़ने के बिच ने बहुत गहरा प्यार है। इस फोटो को शेयर करते हुए कारण ने गण लगाया कैसे मुझे तुम मिल गयी। फैंस भी तेजस्वी के इस मेहंदी को खूब पसंद कर रहे है।

तेजस्वी और करन की मुलाकात बिग बॉस सीजन 15 में हुई थी।  वही से इन दोनों के बिच दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ।  तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर रही और अब इन दोनों का प्यार किसी का छुपा नहीं है। इन दोनों के फैंस जल्द से जल्द इन दोनों की शादी का इन्तजार कर रहे है।

 

Hello! My name is Pooja Gupta, I am a professional hindi blogger who likes to write a lot. I like reading books surfing Internet and cooking testy foods.

scroll to top