हॉलीवुड और बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा भी होता है जिसमे भोजपुरी भाषा में फिल्मे बनती है। इस जगत के स्टार्स का भी अच्छा खासा बोल – बाला रहता है। इनकी भी फैन फॉलोविंग किसी हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार से कम नहीं होती है। भोजपूरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस होती है।
हालांकि भोजपुरी में फिटनेस को लेकर कुछ खास देखने को नहीं मिलता। भोजपुरी की फिल्मो में किसी भी एक्ट्रेस पर फिटनेस को लेकर खास दबाव भी नहीं होता है। लेकिन भोजपुरी की कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जो खुद को बहुत फिट रखती है और फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी बराबर टक्कर देती है।
1- अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्मो की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस है और भोजपुरी की सबसे फिट एक्ट्रेस है। अक्षरा फिटनेस फ्रिक भी है। अक्षरा खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती है। आये दिन अक्षरा जिम में पसीना बहाते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।
2- निधि झा
भोजपुरी की लूलिया कहे जाने वाली निधि झा अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक से की थी लेकिन उन्हें इसमें खास रूचि नहीं थी इसलिए भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही निधि का वजन बढ़ गया था। फिर क्या निधि में वक्त के साथ लापरवाही छोड़ कर खुद को फिट करने की ठान ली कुछ ही समय में खुद को फिट करके भोजपुरी की टॉप और फिट एक्ट्रेस में शुमार किया।
3- रानी चटर्जी
भोजपुरी की दिग्गज एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी फिटनेस फ्रीक है। रानी चटर्जी अपने फिटनेस का खास ख्याल रखती है। एक्ट्रेस अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। रानी ने 2003 में “ससुरा बड़ा पइसावाला” फिल्म से डेब्यू किया था उस समय रानी का वजन बहुत ज्यादा था फिर रानी ने समय रहते खुद को फैट तो फिट कर लिया है।
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा यश कुमार संग इस दिन लेंगी सात फेरे
4- मोनालिसा
भोजपुरी फिल्मो के बाद अब टीवी धारावाहिक में अपनी कलाकारी का नमूना पेश करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं है। मोनालिसा अक्सर जिम में कसरत करती नज़र आती है। मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ वर्कआउट करती नज़र आती है जिसे फैंस खूब पसंद करते है।
5- काजल राघवानी
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का नाम भी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। काजल अपना और अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है। काजल खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहती है। कई मौके पर काजल जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।
6- आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे भी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक सुपर हिट फिल्मे दी है। आम्रपाली खूबसूरत होने के साथ – साथ फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती है।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा , किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है और hinglishblog को फॉलो करिये।