बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही माँ बनने वाली है जिसकी खबरे सोनम में खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर की है। एक्ट्रेस के खबरे शेयर करते ही फैंस उन्हें बधाइयाँ दे रहे है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम एक्ट्रेस ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी के बाद से सोनम पति आनद के साथ लंदन में रहती थी और अब शादी के ३ साल बाद दोनों ने पेरेंट्स बनने वाले है।
सोनम ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल अकाउंट पर पति आनंद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमे एक्ट्रेस अपना बेबी बम्प प्लांट करती हुए नज़र आ रही है।
इन तस्वीरों में सोनम में ब्लैक कलर का बॉडी हैंगिंग मोनोकिनी पहने हुए लेती हुए है और पति उनके बम्प पर हाथ रखा हुआ है कपल काफी खुश नज़र आ रहा है। दोनों मुस्कुराते हुए कैमरा को पोज़ दे रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने एक हैप्पी नोट लिखा ; ” ये चार हाथ जो तुम्हारी बेस्ट परवरिश करेंगे। दो दिल जो तुम्हारे लिए धड़केंगे। एक फॅमिली जो तुम पर प्यार और सप्पोर्ट लुटाएगी। हम तुम्हे वेलकम करने के लिए बेताब है। ”
एक्ट्रेस की ये गुड न्यूज़ सुनकर करीना कपूर, अनन्या पांडेय , एकता कपूर और सोनम की बहन ख़ुशी ने हार्ट ड्राप करके सोनम और आंनद को पेरेंट्स बनने की बधाई दी। इसके साथ ही सोनम के फैंस भी सोनम को बधाइयाँ देते नहीं थक रहे है।
इस नए मेहमान की आने की खबर से सोनम और आनंद का पूरा परिवार बहुत खुश है और वो इसे वेलकम करने के लिए काफी एक्ससाइटेड है।
उम्मीद करते है ये बच्चा सोनम की जिंदगी में ऐसे ही ढेर सारी खुशिया लेकर आये। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। किसि तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।