Close

होली खेलने से पहले बरते ये सावधानियाँ

होली का त्यौहार यानि रंगो का त्यौहार।  इन रंगो में छुपे हुए प्यार का त्यौहार है  जिसे सभी बड़ी ही धूमधाम से मनाते है। त्योहारों का मजा न सिर्फ रंगो से बल्कि अच्छे अच्छे पकवान के साथ भी लिया जाता है।  ऐसे में हम हर चीज को स्पेशल तरीके से करते है तो फिर इस होली में भी रंग खेलने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए। होली के रंगो में सराबोर होने से पहले अपनी स्किन और बालो का ख्याल रखना बहुत जरुरी है।

तो आइये जानते है उन बातो को –

  •  होली खेलने से पहले अपने फेस पर सनस्क्रीम लगाना बिलकुल भी न भूले।  नहीं तो आपकी स्किन सूरज की तेज किरणों से झुलस जाएगी और आपकी स्किन काली पड़ जाएगी।
  • कुछ लोग होली खेलने से पहले यह सोचकर बाल नहीं धोते है की रंगो से बाल गंदे होंगे ही लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।  पहले से गंदे बाल में होली का रंग लगने से बाल और गंदे हो जायेंगे और बहुत ज्यादा ड्राई भी हो जायेंगे।
  • रंग खेलने से पहले बालो को अच्छी तरह से धोकर, फिर सुखाकर उसके बाद से तेल लगाकर रखिये।  उसके बाद से होली खेलने घर से बहार जाइये।
  • होली खेलने के बाद सॉफ्ट साबुन और फेसवाश से चेहरा धोये।
  • नहाने के बाद  मॉइश्चराइजर और बॉडी लोशन जरूर लगाना चाहिए जिससे स्किन ड्राई न पड़े।
  • शरीर के अधिकांश हिस्सों को रंगो से  बचाने के लिए पूरी आस्तीन के कपडे पहने। कोशिश करे की कॉटन कपडे पहने क्युकी सिंथेटिक कपडे भीगने पर शरीर से चिपक जाते है और आपको उलझन हो सकती है।
  • बालो को अच्छी तरह से हर्बल शैम्पू से धोये ताकि अभ्र्क युक्त और केमिकल युक्त रंग बालो से अच्छी तरह से निकल जाये।
  • शैम्पू के बाद बालो का रूखापन दूर करने के लिए एक मग पानी में नींबू  का रस मिलकर अच्छी तरह धोये।
  • बालों में एक्स्ट्रा शाइन के लिए आप बियर से बालो को धो सकते है। बियर बालो में एक्स्ट्रा शाइन के लिए कंडीशनर का काम करता है।
  • बालों में नारियल का तेल लगाए जिससे बाल रूखे नहीं होंगे।

इन सभी तरीको को अपनाकर आप  इस होली में अपने बाल और स्किन का खास ख्याल रख सकते है

उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आयेगा किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।

Hello! My name is Pooja Gupta, I am a professional hindi blogger who likes to write a lot. I like reading books surfing Internet and cooking testy foods.

scroll to top