सोशल मिडिया पर जब से शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की शादी की बात छायी है तब से शिबानी दांडेकर भी उतना ही छायी हुए है। दोनों की शादी की खबर सुनकर प्रसंसक काफी उत्साहित है। यही वजह है की सोशल मिडिया पर शिबानी को लेकर भी लोगो में काफी दिलचस्पी बढ़ गयी है। तो आइये जानते ही की कौन है शिबानी दांडेकर –
कौन है शिबानी दांडेकर
शिबानी मूल रूप से पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली है। 27 अगस्त 1980 को शिबानी का जन्म एक मराठी परिवार हुआ था। शिबानी की दो बहनें भी है जिनका नाम अनुषा और अपेक्षा दांडेकर है।
इस शो में किया है काम
शिबानी एक एक्ट्रेस है। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि अमेरिका में कई शो किये है। खबरों की माने तो शिबानी अमेरिका में “नमस्ते इंडिया”, “एशियन वराइटी शो” और “वी देसी” नामक शो का हिस्सा रह चुकी है। इसके अलावा शिबानी ने डांस शो “झलक दिखला जा 5” में भी नज़र आ चुकी है।
फिल्मो में भी किया काम
टीवी पर अपनी किस्मत आजमाने के बाद शीबानी में कई सारी फिल्मो में भी काम किया है। साल 2015 में आयी फिल्म “रॉय” , “शानदार”, साल 2016 में सलमान खान की फिल्म “सुल्तान” , साल 2017 में “नाम शबाना” , “नूर” और साल 2018 में “भावेश जोशी” जैसी फिल्मो में अपना दमदार अभिनय किया है।
फरहान और शिबानी की हल्दी की रस्मे
फरहान और शिबानी की पहली मुलाकात
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पहली मुलाकात साल 2015 में आयी टीवी शो “I CAN DO THAT” की सेट पर हुए थी। तब फरहान शादीशुदा थे। इस शो में फरहान एक होस्ट थे जबकि शिबानी शो की सदस्य थी। शो में शिबानी के अलावा मंदिर बेदी, गुरमीत चौधरी, गौहर खान भी थे।
2018 में डेट करना शुरू किया
2018 में शिबानी और फरहान में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बधने जा रहे है। वैसे तो ये फरहान की यह दूसरी शादी है। साल 2017 में फरहान में अपनी पहली पत्नी अधुना भबानी को तलाक दे दिया था. शादी के 16 बाद इन दोनों में अलग होने का फैशला लिया था।
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को उनको आने वाली जिंदगी के लिए हूँ प्यार भरा शुभकामना देंगे ताकि उनकी आने वाली जिंदगी में ऐसे ही खुशिया भरी रही।
उम्मीद है आपको शिबानी के बारे में जानकार अच्छा लगेगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।