बॉलीवुड के क्यूट कपल रणवीर और आलिया में 14 अप्रैल को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है। ऐसे में दोनों किशादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। लोग रणवीर और आलिया को खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे है।
तो ऐसे में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गयी। शादी की तरह मेहंदी के फंक्शन में भी आलिया बेहद खूबसूरत और खुश नज़र आयी।
आलिया और रणवीर की मेहंदी फंक्शन में रणवीर में अपने हाथ में आलिया के नाम की मेहंदी लगाई थी जिसे देखकर आलिया के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
आलिया के खास दोस्तों में से एक है आयन मुखर्जी जिन्होंने आलिया के मेहंदी और शादी की दोनों फंक्शन को खूब एन्जॉय किया।
मेहंदी फंक्शन के बिच में आलिया इमोशनल दिखाई दी। अपने सपने को पूरा होते देख आलिया इमोशनल हो गयी और रणवीर को कस कर गले लगा लिया।
आलिया में अपनी शादी और मेहंदी में कुछ खास दोस्तों को ही इन्वाइट किया था। आलिया ने अपने गर्ल गैंग के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दी।
बेटे की शादी में माँ नीतू कपूर का फुल का फुल ऑन जलवा रहा। रणवीर अपने मेहंदी फंक्शन में माँ नीतू कपूर के साथ खूब डांस किया जैसा की तस्वीरों में साफ झलक रहा है। दोनों ही डांसिंग मूड में दिख रहे है।
मेहंदी के इस फंक्शन में आलिया और रणवीर की ख़ुशी साफ झलक रही है। दोनों में ही अपनी मेहंदी फंक्शन में बहुत सारी मस्ती की है।
रणवीर ने अपनी शादी में अपने पिता ऋषि कपूर को बहुत याद किये। हाथ में अपने पापा की ये तस्वीर लिए हुए रणवीर की ये तस्वीर सब कुछ बयां कर रही है की रणवीर को अपने पिता से कितना लगाव था।