शेयर मार्किट एक ऐसा मार्किट है जहा लोग रातों- रात करोड़पति बन जाते है और चंद सेकंड में करोड़पति भी भिखारी बन जाते है। अगर आपने पैसा कमाने की ठान ली है तो जरुरी नहीं की आप ज्यादा निवेश करके ही पैसे कमा सकते है बल्कि कम निवेश से भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। ये वो टिप्स है जिन्हे बड़े – बड़े दिग्गज लोगो ने अपनाया है और शेयर मार्किट में अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
वारेन बफेट , राकेश झुनझुनवाला , और आर. के. दमानी जैसे टॉप निवेशको ने भी यही टिप्स को अपनाया है। इन दिग्गजों की शुरूआती रकम के मुकाबले कई गुना हो चुकी है। राकेश झुनझुनवाला, और आर. के. दमानी भारत के टॉप निवेशकों में से एक है जबकि वारेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशक है।
तो आइये जानते है की कौन कौन से वो गोल्डन टिप्स –
1- समय का इन्तजार न करे
वारेन बफेट ने कहा है की मार्केट में निवेश करने का हर वक्त सही होता है। कभी भी निवेश करने के लिए सही समय का इन्तजार न करे। अगर किसी अच्छे कम्पनी के स्टॉक वाजिब कीमत में है तो तुरंत निवेश शुरू कर दे , भले उस समय मार्केट में दवाब देखने को मिल रहा हो। आम निवेशक सही समय के इन्तजार में निवेश नहीं कर पाते है। वही समय बीत जाता है तो मार्किट की चाल को देखकर ऊंचे स्तर पर पहुंचे स्टॉक में निवेश कर देते है और घाटा उठा लेते है।
2- कम कर्ज वाली कम्पनी का चुनाव करे
निवेश करने से पहले यह देख ले की किस कम्पनी पर कर्ज कम है। कम कर्ज होने से कम्पनियो पर कैश को लेकर दवाब नहीं रहता है। टी.सी. एस और इंफोसिस जैसी कंपनी इसके अच्छे उदाहरण है।
3- कीमत पर ना जाये, वैल्यू देखे
कभी भी किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले यह न देखे की शेयर की कीमत ज्यादा है तो यह बेहतर है। कई बार 50 से 100 के बिच वाला शेयर भी ज्यादा मूलयवान हो सकता है अगर उस कम्पनी का प्रदर्शन अच्छा है। स्टॉक मार्किट के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का कहना है की किसी भी कम्पनी में पैसा लगाने से पहले उस कम्पनी का प्रदर्शन देख ले। अगर कम्पनी का प्रदर्शन बेहतर है तो मार्केट के उतार – चढ़ाव में दिक्कत नहीं होगी।
घर में लगाए ये 15 लाभदायक पौधे
4- दुसरो को देखकर पैसा न लगाए
अगर आप सिर्फ इसलिए पैसा लगा रहे है की दूसरे भी इसमें पैसा लगा रहे है तो आप नुक्सान उठा सकते है। स्टॉक मार्केट में सफल होने का मन्त्र है की आप लोगो को फॉलो न करे लोग आपको फालो करे। वारेन बफेट के मुताबिक जब दूसरे लालच में आ रहे हो तो आप सतर्क हो जाइये , वही जब दूसरे सतर्क रुख अपनाने की कोशिश करे तो आप कमाने की कोशिश करे।
5- डिविडेंड देने वाली कम्पनी पर भरोसा रखे
एक्सपर्ट का मानना है की निवेश करने से पहले यह देख ले की कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है। अगर कोई कंपनी रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब यह है की कंपनी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। कैश सरप्लस वाली कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा रहता है ऐसे में इन कम्पनियो के शेयर के साथ आपका पैसा भी तेजी से बढ़ने के चांस है।
इन सभी टिप्स को अपनाकर आप भी शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश करिये और तेजी से उन पैसे को दोगुना और तीन गुना करते रहिये और बन जाइये करोड़पति।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।