बीते दिन 14 अप्रैल को आलिया और रणवीर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। दोनों ने ही बहुत ही धूमधाम से अपनी शादी की और बहुत एन्जॉय भी किया। शादी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आलिया और रणवीर के फैंस और सेलेब्स सभी बधाइयाँ देते नहीं थक रहे है।
लेकिन आलिया और रणवीर की शादी में सबसे ज्यादा जिसने लाइम लाइट चुराई वो है करीना कपूर खान। भाई रणवीर की शादी में करीना बेहद ही खूबसूरत नज़र आयी। हर कोई करीना के स्टन्निंग लुक की ही चर्चा कर रहा है। तो आइये एक नज़र डालते है करीना के लुक पर –
करीना का लहंगा लुक
करीना में भाई रणवीर की शादी के दो फंक्शन को अटेंड की थी , जिसमे मेहंदी में करीना बहन करिश्मा कपूर के साथ दिखी तो शादी में पति सैफ अली खान और दोनों बेटो के साथ नज़र आयी। रणवीर की शादी में सभी बहनो में सबसे ज्यादा स्टन्निंग करीना कपूर खान लगी।
मेहंदी वाले दिन करीना में लहंगा पहना था। करीना ने लहंगा मनीषा मनहोत्रा के कलेक्शन Coutture के कलेक्शन को पिक किया। करीना ने मनीष मनहोत्रा के Khaab कलेक्शन का थ्री टोन सेक्क्वीन लहंगा पहना था। खास तौर पर ये एक कश्मीरी लहंगा सेट था, जिसे पहनकर करीना दूल्हे की गॉर्जियस बहन लगी।
करीना का साडी लुक
शादी के दिन एक्ट्रेस का लुक सबसे हट कर था। एक्ट्रेस में क्लासिक पिंक ऑरगेंजा सारी ड्रेप की थी। जिसमे जारी एम्ब्रायडरी हुई थी। साडी पर सिल्वर और गोल्डन वर्क की कारीगरी की गयी थी। मनीषा मनहोत्रा की इस khaab कलेक्शन की इस साड़ी के साथ करीना में स्टेटमेंट कुंदन नेकपीस और इयरिंग पहने। करीना ने अपने लुक को सीक्वेन कड़ो और मैचिंग पोटली बैग के साथ कम्प्लीट किया था। ओपन हेयर और कुंदन के मांग टिके ने करीना की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा दिए सर से लेकर पाँव तक करीना बिलकुल A one लगी।
करीना के लुक रॉयल और एलीगेंट थे। पटौदी खानदान की बहु करीना कपूर खान का लुक इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब छाया हुआ है। करीना की ब्यूटी में रणवीर की शादी में सभी ब्यूटी फूल लेडी को मात दे दी।
आप भी शादी में खुद को स्टन्निंग देकर सारी लाइम लाइट चुरा सकते है। ऐसे ही जानकारी के लिए hinglishblog को पढ़ते रहिये।