टीवी जगत के राम सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर ढेर सारी खुशियों में दस्तक दी है। ये कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने है , जिसकी खबर कपल में अपने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
इस वीडियो में गुरमीत और देबिना अपने हाथो में नन्ही बिटिया का हाथ थामे दिख रहे है और उनकी बेटी अपने नन्हे- नन्हे हाथो को हिला रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा – “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत करते है 3.4.2022 आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। गुरमीत और देबिना”.
इससे पहले भी इस कपल में दो बेटियों को गोद लिया है जिनकी परवरिश और पढाई का सारा खर्चा ये दोनों उठाते है। गुरमीत और देबिना की शादी 15 फरवरी 2011 को हुई थी। गुरमीत और देबिना की मुलाकात रामायण के सेट पर हुई थी। फिर दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों में शादी कर ली। शादी के 10 साल पुरे होने पर कपल में दोबारा बंगाली रीती- रिवाज से शादी रचाई थी।
मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू को है यह गंभीर बीमारी
देबिना में भी अपने इंस्टाग्राम पर यही वीडियो शेयर किया और अपनी खुशिया सबके साथ बाट रही है। वीडियो शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स सभी ने बधाइयाँ देनी शुरू कर दी। हम उम्मीद करते है ऐसे ही गुरमीत और देबिना के जिंदगी में खुशिया बनी रही।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकती है।