ऑयली स्किन लगभग सभी की होती है। फेस से निकलने वाला आयल हमारी फेस को सॉफ्ट बनाये रखता है , लेकिन अगर फेस से जरुरत से ज्यादा आयल निकलना शुरू हो जाये तो एचिंता का विषय बन जाता है। जिससे कील – मुँहासे आदि की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऑयली फेस पर जल्दी कोई मेकअप भी नहीं टिकता है। फेस हमेशा मुरझाया सा ही लगता है। इसलिए फेस से आयल की समस्या को दूर करने के कुछ घरेलु उपाय भी है जिससे आप अपनी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को निकाल कर हेअल्थी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
ऑयली स्किन से छुटकारा के उपाय
१- हल्दी और चन्दन का मिश्रण
हल्दी और चन्दन को मिक्स करके फेस पर लगाये। अच्छी तरह से सुख जाने के बाद ठन्डे पानी से धो लीजिए।
२- खीरा और विनेगर का मिश्रण
ऑयली स्किन को साफ़ रखने के लिए 1 चम्मच खीरे का रस, 2 टीस्पून व्हाइट विनेगर, फिटकरी पाउडर, थोड़ा-सा कपूर और 2 अंडे की स़फेदी को एक साथ ब्लेंड कर लीजिए और फेस पर अप्लाई करिये। फेस के रोमछिद्र साफ़ हो जायेंगे और आप फ्रेश महसूस करेंगी।
३- नींबू , चन्दन और दही का मिश्रण
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए नीबू के रस में चन्दन पाउडर और दही मिलकर लगाए। नींबू के उपयोग से चेहरे पर से धीरे धीरे आयल निकलना काम हो जाता है।
४- आलू
आलू भी काफ़ी फायदेमंद है ऑयली स्किन से निजात दिलाने में। आलू के रस को निकल कर चेहरे पर लगाए और सूखने दे , या फिर आलू को बारीक़ कद्दूकस करके फेस पर लगाए और सुख जाने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए। चेहरे पर नयी रौनक आ जाएगी।
५ – अंडे का सफ़ेद भाग
अंडे का सफ़ेद भाग निकाल कर फेस पर लगाए और सुख जाने के बाद ठन्डे पानी से धो लीजिए। इससे न केवल चेहरे का अतिरिक्त तेल साफ होगा और बल्कि चेहरे की रौनक भी बढ़ेगी।
इन सभी फेस पैक का इस्तेमाल करके आप सभी ऑयली स्किन से जल्द ही छुटकारा पा सकती है, और चेहरे को पहले से ज्यादा हेअल्थी और चमकदार बना सकती है।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकती है।