Close

करिश्मा तन्ना ने शेयर की गृहप्रवेश की तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस  करिश्मा तन्ना ने बीते दिन 5 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी रचाई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ है। शादी के बाद अब करिश्मा अपने ससुराल गयी है जहा पर उनका बहुत ग्रैंड वेलकम किया गया। गृहप्रवेश की तस्वीरें भी इन दिनों खूब चर्चा में है।

करिश्मा और वरुण का गृहप्रवेश लुक

ससुराल से एक्ट्रेस की जो पहली तस्वीरें सामने आयी है जिसमे  करिश्मा तन्ना पूरी तरह से इंडियन ट्रेडिशनल लुक को कैर्री किया है किस्मे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

गृह प्रवेश में करिश्मा ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी ही किसका कलर उन पर खून फब रहा है। पिंक साड़ी में गोल्डन बॉर्डर बनी है। बनारसी साड़ी के साथ आक्ट्रेस ने हैवी जेवेल्लरी कैर्री किया है जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है।

एक दूजे के हुए वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना

जहा एक तरफ करिश्मा पिंक साड़ी में नज़र आयी तो वही उनके पति वरुण ने भी पिले रंग का कुरता पायजामा पहना था। इस इंडियन ड्रेस में वरुण भी काफी हैंड सम लग रहे थे।

पति का हाथ पकड़ किया गृहप्रवेश

करिश्मा ने अपने गृहप्रवेश करते समय अपने पति वरुण का हाथ कसकर पकड़ा था जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच रहा था। इस रस्म को करते समय एक्ट्रेस बेहद ही खुश दिखाई दे रही थी।

करिश्मा और वरुण ऐसे ही खुशहाली से अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय करे यही हमारी शुभकामनाये है कपल को।

उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल पसंद आइयेगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।

scroll to top