इंडियन आइडल सीजन 12 फेम सयाली कांबले शादी के बंधन में बंध गए है। सिंगर में अपने आवाज से लोगो का दिल जीत लिया था। शो में सक्सेस पाने के बाद सिंगर ने अपनी जिंदगी में भी नई शुरुआत की है। सिंगर सयाली कांबले ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल से शादी रचा ली है। सायली और धवल में महाराष्ट्रीयन रीती – रिवाज से शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।
सायली का ब्राइडल लुक
सायली में महाराष्ट्रीयन रीती – रिवाज से शादी की है इसलिए वो महाराष्ट्रीयन स्टाइल में दुल्हन भी है। फ्यूशिया पिंक बॉर्डर वाली पीली साड़ी में सायली दुल्हन बन कर बहुत खूबसूरत लग रही है। सायली में अपनी साड़ी के साथ बैगनी कलर की शाल कैर्री करके अपनी ब्राइडल लुक को कम्प्लीट किया है साडी के साथ सायली ने डबल लेयर्ड नेकपीस , डिजायनर कमरबंध , हरी चुडिया उनके ब्राइडल लुक पूरी तरह से कम्प्लीट कर रहे है। दुल्हन बनकर सायली बहुत ही खुश नज़र आ रही है साथ ही दुल्हन के चेहरे पर एक खास ग्लो दिखरहा है।
तो वही धवल भी महाराष्ट्रीयन दूल्हा बनकर काफी हैंड सम लग रहे है। धवल के चेहरे पर ख़ुशी साफ देखा जा सकता है।
आलिया ने शेयर की मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें
सायली की मेहंदी
इससे पहले सयाली की मेहंदी और हल्दी हुई थी जिसकी तस्वीरें सायली में सोशल मिडिया पर शेयर की थी। सायली में अपनी मेहंदी में सिंपल सी हरे रंग की ड्रेस पहनी है। हाथो में मेहंदी लगाए सायली बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है।
तो वही हल्दी के मौके पर सायली और धवल के दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया। सायली और धवल दोनों में हल्दी में पिले रंग के कपडे पहने हुए है।
सायली को इंडियन आइडल सीजन 12 से पॉपुलैरिटी मिली है इसके बाद सायली का नाम दुनिया भर में मशहूर हो गया। वही अब सायली के काम की बात करे तो सायली , पवनदीप ,अरुणिता कंजीलाल और अन्य के साथ सुपरस्टार सिंगर 2 में कप्तान के रूप में नज़र आएँगी।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे hinglishblog पर फॉलो करे।