Close

Heavy लहंगे के साथ दुपट्टा Carry करे अब नए अंदाज में

शादी का सीजन Start होते ही नए कपड़ो की डिमांड भी बढ़ जाती है। ऐसे में हर लेडीज की एक ही पसंद होती है लहंगा। लहंगे को पहनना तो सभी को पसंद है मगर उसके साथ ही ये भी दिक्कत आती है की Heavy लहंगे के साथ दुपट्टा को कैसे Carry करे। तो अगर आप भी वेडिंग सीजन में लहंगा पहनने की सोच रही है तो लहंगे के साथ दुपट्टा को Carry करने के नए अंदाज को भी जान लीजिए।

१- Free Style में दुप्पटे को करे Carry

हिना खान सिंपल दुप्पटा स्टाइल

अगर आप भी सिंपल – शोबर लहंगे के साथ Heavy दुपट्टा Carry कर रही है तो आपको हिना खान का ये Look कॉपी करना चाहिए। इसमें हिना खान ने Dark Purple कलर का लहंगा पहना है। लहंगे के साथ हिना खान ने मैचिंग दुपट्टा Carry किया है जिस पर गोल्डन वर्क हुआ है। हिना अपने दुपट्टे को राइट शोल्डर पर Free style में Carry किया है। आप हिना खान के इस लुक को अपनाकर एक special लुक में ready हो सकती है।

२- Heavy embroidery वाले दुपट्टा को इस तरह carry करे

श्रद्धा कपूर हैवी दुप्पटा स्टाइल

अगर आपके लहंगे का दुपट्टा भी Heavy है और आपको carry करने में परेशानी हो रही है तो आप श्रद्धा कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकते है है। इसमें श्रद्धा ने स्प्रिंग सी ब्लू कलर का लहंगा पहना है और इसके साथ ही Heavy embroidery वाली सिल्क कादुपट्टा carry किया है। दुपट्टे को अपने लेफ्ट शोल्डर पर open style में carry किया है और राइट साइड में अपने कमर पर दुपट्टेको पिनअप किया है। इस तरह से दुपट्टे को carry करना बेहद आसान है।

३- सिफोन के दुपट्टे को कैसे carry करे

मौनी रॉय दुप्पटा स्टाइल

Heavy लहंगे के साथ बेहद हल्का सिफोन का दुपट्टा भी होता है जिसके साथ भी एक अच्छा और स्टाइलिश लुक अपनाया जा सकता है। मौनी रॉय का यह लुक आप भी कॉपी कर सकती है जिसमे मौनी ने क्रीम कलर के लहंगे के साथ Multi कलर का ब्लाउज carry किया है। दुप्पटा को मौनी ने अपने दोनो हाथो में बैक साइड से carry किया है। जिससे उनका ये लुक काफी attractive लग रहा है। इस वेडिंग सीजन आप भी इस लुक को कॉपी करके एक gorgeous लुक अपना सकती है।

४- Cutwork या Rafal दुपट्टे को कैसे Carry करे

राधिका मदन येलो लहंगा दुप्पटा

इस तस्वीर में एक्ट्रेस राधिका मदन ने येलो कलर का लहंगा पहना है। लहंगे के साथ राधिका ने deep neak वाली चोली पहनी है। अपनी चोली को दिखने के लिए राधिका ने एक दम Different अंदाज में दुपट्टे को Carry किया है और डिज़ाइनर बेल्ट के साथ कल्व किया है। राधिका के इस लुक को आप भी अपनाकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकते है।

५- नेट के दुपट्टे को Carry करने का तरीका

आलिया भट्ट नेट दुप्पट्टा

नेट का दुपट्टा Carry करना है तो आलिया भट्ट का ये लुक कॉपी कर सकते है। आलिया ने बेहद खूबसूरत पीच कलर के लहंगे के साथ मैचिंग नेट का दुपट्टा भी Carry किया है और बेहद खूबसूरत ही बटरफ्लाई कट वाली चोली पहनी है। आलिया ने अपने दुपट्टे को Free style कंधो पर डाल रखा है। अगर आप भी अपने लहंगे के साथ नेट का दुपट्टे Carry करना चाहते है तो आप भी आलिया के लुक को कॉपी कर सकते है।

तो इस वेडिंग सीजन आप भी इन सभी स्टाइलिश लुक को अपनाकर अपने लहंगे और दुपट्टे को एक Unique look देकर सबके सामने छा सकते है।

तो उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल पसंद आइयेगा और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे पूछ सकते है।

Hello! My name is Pooja Gupta, I am a professional hindi blogger who likes to write a lot. I like reading books surfing Internet and cooking testy foods.

scroll to top