संगीत के सरताज ए , आर. रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे वो अपने पुरे परिवार के साथ नज़र आ रहे है। साथ ही इस फोटो में एक न्यूली वेड कपल भी नज़र आ रहा है। ये न्यूली वेड कपल और कोई नहीं बल्कि रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान है जिन्होंने हाल ही में अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोह्हमद के साथ निकाह किया है।
ए आर रहमान को इस फॅमिली फोटो में रहमान अपनी पत्नी , उनकी बड़ी बेटी खतीजा और दामाद रियासदीन शेख भी है साथ ही छोटी बेटी रहीमा वरदान , बेटा आमीन और अपनी माँ की तस्वीर को भी जोड़कर अपनी फैमिली को पूरा किया और फोटो को शेयर कर दिया। रहमान के ये फोटो शेयर करते ही सभी इस कपल को ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे है। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी रहमान को बधाई दे रहे है।
खतीजा में भी अपने इंस्टाग्राम पर सेम फोटो को शेयर करते हुआ लिखा की ,” वो दिन जिसका मुझे सबसे ज्यादा इन्तजार था। मेरी रियासदीन से शादी हुई। “ खतीजा के इस पोस्ट पर म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस कपल को ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे है।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आएगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे hinglishblog पर फॉलो करे।