नई नवेली दुल्हन मिसेज कपूर यानी आलिया भट्ट शादी के बाद पहली बार प्राइवेट कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयी है। अपने शादी की रस्मो को ख़त्म करने के बाद आलिया अपने काम पर वापस लौट आयी है। आलिया के साथ मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मानहोत्रा भी थे।
शादी के बाद जब पहली बार आलिया सबके सामने आयी तो आलिया का लुक बेहद ही सिंपल था। आलिया ने नई नवेली दुल्हन की तरह न तो हाथो में चूड़ा पहना था , नहीं मांग में सिंदूर था , न ही गले में मांगसूत्र पहना था। बल्कि आलिया ने पिंक रंग का एक सिंपल सूट पहनी थी और माथे पर छोटी से बिंदी थी । जिसमे वो बेहद प्यारी लग रही थी। आलिया के इस लुक में अगर कुछ खास था तो वो है उनकी डायमंड रिंग और मेहँदी लगे हुए हाथ।
आलिया भट्ट है कपूर खानदान की 11 वी बहु
आलिया ने अपनी शादी में बेहद ही सिंपल लुक रखा था और उनकी यह सिम्पलिसिटी फैंस को भा गयी थी तो वही आलिया ने अब गुलाबी सूट में भी लोगो का दिल जित लिया लिया है । लेकिन कई फैंस को उनका ये लुक पसंद नहीं आया। कई लोगो ने कहा की क्या ये हाफ मैरिज है। तो कई ने कहा की ये उनकी मर्जी है , ज्यादातर फैंस का यही कहना था आलिया की नई – नई शादी हुई है अगर वो सिंदूर लगती तो और भी प्यारी लगती।
खैर इसमें हम क्या कर सकते है ये उनकी चॉइस है जैसे मर्जी चाहे वैसे रहे। ऐसे ही अपडेट के लिए hinglishblog को फॉलो करते रहिये।