नेवलीवेड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए है। दूल्हा दुल्हन बने फरहान और शिबानी एकदम परफेक्ट कपल लग रहे है। फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गयी है और साथ ही फैंस दोनों को शादी की मुबारक बाद भी देते नहीं थक रहे है।
फरहान और शिबानी ने फरहान के खंडाला स्थित फार्महाउस पर शादी की। इसी बिच कपल की शादी की पहली तस्वीर भी वायरल हो गयी है जिसमे साफ दिख रहा है की कपल ने न तो हिन्दू रिवाज से और न ही मुस्लिम रिवाज से शादी की कोई रस्म की है। न ही सात फेरे लिए न ही निकाह पढ़वाया गया। ये अलग ही अंदाज में शादी की गयी है जिसमे कपल शादी के मंच पर खड़े दिखाई दे रहे है।
फरहान और शिबानी का वेडिंग ड्रेस
फरहान और शिबानी अपने वेडिंग लुक में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहे है। शिबानी के ब्राइडल गटेउप की बात करे तो शिबानी ने ब्राइडल- पिंक रेडिश कलर का गाउन पहना है। जिसमे वो बेहद ही स्टन्निंग लग रही है। तो वही फरहान भी ब्लैक सूट ने बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहे है। अपनी शादी के दिन दोनों ही एकदम परफेक्ट कपल लग रह है।
शादी में मेहमान
फरहान और शिबानी के शादी में बहुत ही काम मेहमान हो बुलाया गया है। कोरोना के वजह से शादी में परिवार और और खास दोस्तों को ही बुलाया गया है। ऋतिक रोशन, फरहान खान, रिया चक्रवर्ती, आशुतोष ग्वारिकर, राकेश रोशन भी शादी में शामिल हुए थे।
फरहान और शिबानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब सबसे अलग अंदाज में शादी करके अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया है और शिबानी अख्तर परिवार की बहु बन गयी है। इस हैंडसम कपल को हमारी तरफ से शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आइयेगा। किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में बता सकते है।