फैशन की दुनिया में इन दिनों एक ही नाम छाया हुआ है और वो है उर्फी जावेद। .उर्फी जावेद का जब से बिग बॉस OTT से ऐंट्री हुए है तब से वो सुर्खियों में है। लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी उर्फी अपने स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए भी इन दिनों काफी चर्चा में है।
मूल रूप से उर्फी लखनऊ की रहने वाली है। 14 अक्टूबर 1997 को उर्फी का जन्म हुआ था। उर्फी ने पहले मास कम्युनिकेशन में पढाई की है लेकिन उर्फी को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था। इसलिए उर्फी काफी उम्र में मुंबई में आ थी।
2016 में उर्फी को पहला चांस मिला टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनि पंत नाम का किरदार को निभाने का मौका मिला। फिर इसी साल उर्फी को चन्द्रनन्दिनी सीरियल में भी काम करने का मौका मिला। इसके अलावा उर्फी को मेरी दुर्गा नामक सीरियल से अच्छी पहचान मिली। इसके बाद उर्फी ने और कई सीरियल्स जैसे बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है , कसौटी जिंदगी की में भी काम किया है। इसके बाद साल 2021 में उर्फी बिग बॉस में नज़र आयी थी। इन सभी सीरियल्स में काम करने के बावजूद भी उर्फी ने वो मक़ाम नहीं हासिल किया था जो वो चाहती है।
लेकिन इन दिनों उर्फी ने अपने उटपटांग स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स के जरिये काफी लाइमलाइट में आ चुकी है। इसलिए ट्रोलर्स भी उर्फी को जमकर ट्रोल करते है।
तो आइये देखते है उर्फी की कुछ उटपटांग ड्रेसिंग सेन्स –
उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आइयेगा, किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।