बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से अपनी एक इंटिमेट तस्वीर के चलते विवादों में घिर गयी है। जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश चंद्रशेखर संग की तस्वीरें आज कल इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों से तो यही साबित हो रहा है की जैकलीन और सुकेश काफी टाइम से रिलेशन में थे।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर
आपको बता दे सुकेश चंद्रशेखर २०० करोड़ के मनी लांड्रिंग केस का मुख्य आरोपी है।
वायरल तस्वीरो में एक्ट्रेस के गले पर एक लव बाईट साफ साफ दिख रहा है जबकि सुकेश एक्ट्रेस की नाक पर किश करते हुए दिख रहे है। जैकलीन की तस्वीरें ये साबित करती है दोनों रोमांटिक रिश्ते में थे। रिपोर्ट्स के मुताबित सुकेश चंद्रशेखर ने खुद भी ये बात कबूल की है दोनों एक दूसरे संग प्यार में थे।
सुकेश ने दिए मंहगे गिफ्ट्स
ऐसा पहले बार नहीं हुआ है की इस कपल की तस्वीरें पहले बार लीक हुए है। इसके पहले भी ऐसा बहुत बार हुआ है की जैकलीन और सुकेश की और भी इंटिमेट तस्वीरें इंटनेट पर वायरल हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सुकेश ने ये बात पुलिस के सामने पूछताछ में खुद भी कबूल किया है उसने जैकलीन को करोडो के तोहफे गिफ्ट किये है वो भी इसलिए कियुकी वो जैकलीन से प्यार करते है। इसके अलावा सुकेश ने ये भी कबूल किया की मनी लांड्रिंग के रुपयों से भी सुकेश ने एक्ट्रेस को मंहगी गाडी , ज्वेल्लरी, घोडा और भी बहुत कुछ गिफ्ट के तौर पर दिए है।
इन तस्वीरों के तेजी से वायरल होते ही ईडी ने जैकलीन को इंडिया से बाहर जाने पर भी पाबन्दी लगा दी है , इसलिए जैकलीन इस बार Christmas मनाने अपने घर नहीं जा पाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिये लोगो से अपील की ऐसी तस्वीरों को वायरल करके उनकी प्राइवेसी को न भंग किया जाय।