सुलझे , शॉफ्ट और चमकदार बाल किसे नहीं पसंद है। बस इसी चाहत में हम अपने बालों पर क्या – क्या नुस्खे आजमाते रहते है। इस सर्दी के मौसम में बालो का रुखा होना, बेजान होना तो आम बात है। इसलिए आज आपके साथ जो घरेलु नुस्खे बताने जा रहे है उससे न सिर्फ आपके बाल चमकदार बनेंगे बल्कि बाल लम्बे ,घने और बालों में नयी जान आ जाएगी। तो आइये जानते है इन घरेलु उपायों को।
१- अगर आपके बाल ज्यादा रूखे है तो रोजाना शैम्पू करने से बचे , इससे स्कैल्प के नेचुरल आयल को नुकसान पहुँचता है और बाल ज्यादा रूखे हो जाते है।
२- शैम्पू करने के बाद हमेशा कंडिंशनर का इस्तेमाल करे, इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते है। और कंडीशनर याद रहे कंडीशनर हमेशा बालो के निचले हिस्से में लगानी चाहिए , बालो की जड़ो में भूल कर न लगाए।
३- हेयर स्प्रे , हेयर जेल , और दूसरी केमिकल युक्त स्टाइलिंग क्रीम का उपयोग न करे इससे बाल और भी ज्यादा रूखे और बेजान हो जाते है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालो की चमक जल्द ही चली जाती है।
४- किसी भी तेल में १ चम्मच हनी मिलाये और बालो में लगा ले , कुछ देर बाद शैम्पू से धो ले। इससे बाल जड़ से मजबूत होंगे और बालो में नई जान आ जाती है।आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर ट्राय करे। कुछ ही दिनों में फर्क आप खुद महसूस करेंगे।
५- गरम ओलिव आयल से बालो को मसाज करे और इसे कम से कम १ घंटे तक बालो में लगा रहने दे, फिर शैम्पू से बाल धो ले। बाल पहले से और भी ज्यादा मुलायम हो जायेंगे।
६- ज्यादा प्रोटीन वाला शैम्पू का प्रयोग करे, रूखे और बेजान बालो के लिए माइएल्द और एसिडिक शैंपू ही सही रहता है। जो बालों को डैमेज होने से बचाता है।
७- हीट एक्टिवेटेड मॉश्चराइज़िंग कंडिशनर का इस्तेमाल करे या हफ्ते में एक बार आयल ट्रीटमेंट ले जिससे बाल चमकदार होते है।
८ – 1 टेबलस्पून आंवला, 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर और 1 टेबलस्पून शिकाकाई को किसी लोहे के बर्तन में रात भर भिगाकर छोड़ दे। सुबह इसी पानी से बाल धोये। इससे न सिर्फ बाल सॉफ्ट बनेंगे बल्कि काले , घने और मजबूत भी होते है।
९- हेयर ड्रायर और हॉट आयरन के इस्तेमाल से बचे। ड्रायर, कर्लिंग, स्ट्रेटनिंग और ऑयरन बालो को रुखा और बेजान बनती है। अगर ड्रायर का इस्तेमाल जरुरी है तो मिनिमम टेम्प्रेचर पर इस्तेमाल करे।
१० – 2 अंडे, 2 मसले हुए केले, 2-2 टीस्पून आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर, 2 टेबलस्पून मेथी पाउडर, 1 चुटकी कालीमिर्च पाउडर को मिक्सचर में ब्लेंड करके सर की त्वचा से लेकर बालो की सिरों तक अच्छी तरह से लगाए। 45 मिनट तक इस हेयर पैक को बालों पर लगा रहने दें, फिर शैंपू कर लें. ये हेयर पैक बालों का पोषण कर उन्हें मुलायम बनाता है. यदि आपके बाल रूखे हैं, तो ये होममेड हेयर पैक आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है.
तो इस तरह से आप इन सभी तरीको को अपनाकर सर्दी में अपने बालो का ख्याल रख सकते है और बहुत और शाइनी बाल पा सकते है।
तो दोस्तों मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।