१ – वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन ने अपनी दोस्त और नताशा दलाल से २४ जनुअरी २०२१ को शादी कर ली। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे। वरुण जो की एक एक्ट्रेस है वही नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर है। दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ को अब एन्जॉय कर रहे है।
२- दिया मिर्जा और वैभव रेखी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा भी साल के शुरुआत में ही बुस्सिनेस्स्में वैभव रेखी के साथ शादी रचा ली थी। आपको बता दे ये दिया की दूसरी शादी थी। उनकी पहले शादी नहीं चल पाने के कारण अपने पहले पति से तलाक ले लिया था।
३- एवेलिन शर्मा और तुषार भिंडी
एवेलिन शर्मा ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले डेंटिस्ट तुषार भिंडी ने मई २०२१ में शादी रचाई थी।
४- यामी गौतम और आदित्य धर
यामी गौतम ने निर्देशक और निर्माता आदित्य धार से जून २०२१ में शादी की थी। इस कपल ने उरी थे सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था।
५- आनंद तिवारी और अंगिरा धर
आनंद तिवारी और अंगीरा धर ने अप्रैल २०२१ को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर करके अपनी शादी की खबर सबको दी।
६- राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने १५ नवंबर को चंडीगढ़ में शादी कर ली थी। राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ही बॉलीवुड जगत के जाने माने चेहरे है। एक लम्बे समय से रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने चंडीगढ़ में परिवार के करीबी लोगो के साथ सात फेरे लिए।
७- कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कैटरिना कैफ और विक्की कौशल ने भी ९ दिसंबर २०२१ को राजस्थान के भरवाड़ा में सिक्स सेन्सेस में सात फेरे लिए। कैटरिना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री है। इन कपल ने भी कई सालो तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन कभी अपने रिश्ते को सबके सामने कबूला नहीं। अंत में दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने कबूल लिया है और उसे एक नयी पहचान दी है।
८- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
टीवी की पॉपुलर एक्टर्स अंकिता लोखंडे ने भी साल के अंत में अपने लबोय्फ्रेंड विक्की जैन के साथ भी १४ दिसंबर को शादी के सात फेरे में बांध गए है। अंकिता लोखंडे टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है तो वही पति विक्की जैन भी एक बहुत बड़े बुस्सिनेस्स्में है। दोनों ही काफी समय से एक दूसरे से डेट कर रहे थे और फाइनली २०२१ में उन्होंने अपने रिश्ते को एक पहचान दे ही दी।
९ – रिया कपूर और करन बुलानी
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने अपने १४ अगस्त २०२१ को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कारन बुलानी से शादी कर ली थी। रिया कपूर जो की एक फैशन डिज़ाइनर है वही उनके पति करण बुलानी फिल्मकार और जाने माने प्रोडूसर भी है।
१०- श्रद्धा आर्य और राहुल नागल
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्य ने अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड राहुल नागल से १६ नवंबर २०२१ को शादी रचा ली थी। श्रद्धा आर्य जो छोटे परदे की बहुत पॉपुलर कलाकार है जबकि उनके पति राहुल नागल एक इंडियन नेवी ऑफिसर है।
तो दोस्तों मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है।