दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन। दीपिका पादुकोन ऐसी एक्ट्रेस है जो रेखा, विद्या बालन आदि एक्ट्रेस की तरह खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी के साथ अक्सर झुमके पहनती हैं। दीपिका पादुकोण का देसी लुक और उनके झुमके अक्सर महिलाएं को आकर्षित करती हैं। आप भी दीपिका पादुकोण की तरह ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ झुमके पहन सकते हैं।
विद्या बालन
विद्या बालन को अधिकार भारतीय परिधान, खासकर साड़ी पहने हुए ही देखा है. विद्या बालन साडी में खूबसूरत नज़र आती हैं. विद्या बालन का ज्वेलरी पहनने का अंदाज़ भी बहुत ख़ास है. विद्या बालन जब झुमके पहनती हैं, तो उनके झुमके भी उनके कपड़ों की तरह सुंदर होते हैं. विद्या का साडी लुक भी महिलाओं को काफी पसंद आता है. विद्या का अक्सर अवार्ड शोज या पार्टीयो में साड़ी लुक में ही नज़र आती है जो उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखरती है.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है न सिर्फ वेस्टर्न बल्कि इंडियन ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती है. अनुष्का को भी ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही देखा जाता है लेकिन किसी फेस्टिवल या खास मौके पर अनुष्का साड़ी लुक में नज़र आती है और ये लहंगा या साड़ी के साथ झुमके पहनती हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में जो झुमके पहने थे, उसके बाद कई लड़कियों ने अपनी शादी में ऐसे ही झुमके पहने थे. तो अनुष्का ये झुमका लव अक्सर देखने को मिल ही जाता है.
सोनम कपूर
वैसे तो सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन क्वीन ( Queen) के नाम से जानी जाती है. स्टाइल दिवा सोनम कपूर ने कई ख़ास मौके पर झुमके पहने हैं. ख़ास बात ये है कि सोनम ने वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ झुमके पहने हैं और हर आउटफिट में वो बहुत खूबसूरत नज़र आई हैं. आप भी देखिए सोनम कपूर का झुमका लव.
करीना कपूर
बोल्ड-बिंदास बेबो यानी करीना कपूर की हर अदा ख़ास है. वैसे तो करीना कपूर को ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही देखा गया है लेकिन करीना भारतीय ऑउटफिट के साथ अक्सर झुमका पहनना ज्यादा पसंद करते है. करीना कपूर जब झुमके पहनती हैं, तो उनकी कातिल अदा पर से नज़र नहीं हटती.
श्री देवी
यू तो श्री देवी बॉलीवुड अब इस दुनिया में नहीं रही बल्कि उनके अभिनय ने आज भी उन्हें लोगो के दिलो में जिन्दा रखा है. श्री देवी की चाहे एक्टिंग हो या उनकी ड्रेसिंग सेन्स दोनों ही लोगो को बहुत है. श्री देवी अधिकतर फिल्मो में सिफोन साड़ी में ही देखा गया है और साड़ी में बेहद खूबसूरत भी लगती है औरउस साड़ी के साथ उनका झुमका स्टाइल वो तो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार देता है.
साइना नेहवाल
इंडियन झुमका के शौक़ीन ना सिर्फ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है बल्कि इंडियन स्पोर्ट्स गर्ल्स भी भी झुमका लवर है. जिसने नाम आता है बैडमिंटन खिलाडी सेना नेहवाल का. साइना ने अपनी वेडिंग में जो जेवल्लरी पहनीं थी उनमे भी झुमका का सेट था जिसने उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए.
झुमका लवर हर लड़की होती है और झुमके न सिर्फ हमारी खूबसूरती को निखारती है बल्कि हमारी भारतीय कल्चर को भी बढावा देती है.
तो दोस्तों उम्मीद है आपको झुमका लवर्स के बारे में आर्टिकल पसंद आइयेगा और किसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है। .